आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के शोघी में पुलिस ने तीन युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। इन युवकों की निखिल 33 राजन 21और कुलभूषण 32 के तौर पर हुई हैए इसमें दो आरोपी तहसील जुब्बल और तीसरा रोहड़ू क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनसे 12.80 ग्राम चिट्टा समेत वेटिंग मशीन, चार फॉयल पेपर और दो दस.दस के बतिनुमा नोट बरामद किए हैं। मौके पर गाड़ी से दो जले हुए फॉयल पेपर भी मिले हैं। पुलिस के मुताबिक एक आरोपी पंजाब यूनिवर्सिटी में एमटीए की पढ़ाई करता है।
निखिल चालक और तीसरा आरोपी चंडीगढ़ में सेक्टर-20 में आढ़ती है। दोपहर को ख्वारा चौकी के पास एसआईयू प्रभारी अंबी लाल की अगुवाई में टीम ने नाका लगाया था। गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी के मेट के नीचे एक माइक्रो वेटिंग मशीन बरामद हुई। टीम ने मशीन को साथ रखने का कारण पूछा तो युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। बालूगंज थाना पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। शुक्रवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।