पुलिस ने नशे व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान किया तेज, थाना स्तर पर गठित की गई हैं टीमें

विशेषर नेगी

रामपुर/शिमला। ज़िला शिमला पुलिस ने नशा व आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए कमर कस ली है।  इसे प्रभावी बनाने के लिए पुलिस ने जिला, उप मंडल व थाना स्तर पर टीमों का गठन कर बराबर नजर रखी जा रही है। एसपी शिमला मोहित चावला का कहना है कि पुलिस का नशे के खिलाफ इरादे मजबूत और पक्के हैं । लोगों को भी इसमें सहयोग के लिए जोड़ा जा रहा है। ताकि ऐसी गतिविधियों के बारे लोगों से सटीक सूचनाएं मिल सके।  मोहित चावला ने रामपुर आसपास के मंदिरों की सुरक्षा का भी जायजा लिया।

Ads

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को बताया  क्राइम अगेंस्ट वूमेन जीरो टॉलरेंस का नारा दिया गया है। महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया है। जिसका नाम दिया है  जागृति । दूरदराज इलाके की आखिरी महिला तक उनके कानूनी अधिकारों और सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने का पुलिस प्रयास करेगी।  उन्होंने कहा कि अपराधिक गतिविधियों और  नशे के खिलाफ पैनी नजर रखने के लिए विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है। डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने भी रामपुर उपमंडल में पुलिस द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रयासों का इस दौरान व्योरा दिया।
एसपी शिमला  मोहित चावला ने बताया क्राइम अगेंस्ट वूमेन जीरो टॉलरेंस का नारा दिया गया है। शिमला में महिलाओं को जागरूक करने का अभियान शुरू किया है। जिसका नाम जागृति दिया है ।इसके माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास करेंगे । दूर-दराज में रहने वाली आखिरी महिला तक उनके कानूनी अधिकार व सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी । नशे के खिलाफ पुलिस सख्त मजबूत और पक्के इरादों के साथ आगे बढ़ रही है। इसमें पुलिस मजबूती से काम कर रही है। जिला उप मंडल व थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया है।