गोविंदपुर सड़क की हालत बद्तर होने के चलते ग्रामीण परेशान, सुध लेने वाला कोई नहीं

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। राजधानी शिमला के उपमंडल उभादेश क्यारवी पंचायत के अंतर्गत आने वाली कुल्टी से गोविंदपुर सड़क की हालत इन दिनों खस्ता बनी हुई है। इस सड़क में पड़ेे गड्ढों को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि सरकार और प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है और जनता की सुध लेने वाला कोई नही है। यह बात युवा कांग्रेस जिला शिमला सोशल मीडिया के प्रभारी अतुल चौहान ने कही। उन्होंने कहा की लोक निर्माण विभाग के उदासीन रवैये से सड़कों की स्थिति बद से बदतर बनी हुई हैं यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि सड़कों में गड्ढ़े हैं कि गड्ढो में सड़क। जहां समय रहते सड़कों की मुररमत और रखरखाव होना चाहिए था।

Ads

इसके विपरीत जुब्बल.कोटखाई में लोक निर्माण विभाग मंडल सत्ताधारी दल के कार्यकर्ताओं और स्थानीय विधायक के चहेतों को रेवड़ियां बांटने में व्यस्त रहें । घास काटने ए रंग.रोगनए ड्रैनेज निर्माणए डंगा लगाने ए सड़क निर्माण व सफ़ाई तक के सभी कार्यो में बिना टेन्डर प्रतिस्पर्धा के भाजपा के चहेतों को मुंहमांगे रेटों पर काम दिए गए। इन कार्यो को नियमित करने के लिए महीनों बाद औपचारिकता मात्र पूरी करने के लिए नियमों को ताक में रखकर टेन्डर लगाए जा रहे हैं जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा हैं और भ्रष्टाचार पनप रहा हैं।

कुछ अधिकारी भाजपा के पिट्ठू बने हुए हैं और इनकी सांठगांठ से बिना औपचारिकताएं व बजट के कार्य करवाएं जा रहे हैं। पिछले तीन वर्षों के कार्यकाल में मौजूदा विधायक ने क्षेत्र के लिए एक नई योजना तक नही ला पाएं जबकि पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रोहित ठाकुर के अथक प्रयासों से स्वीकृत योजनाओं पर भी कुंडली मार के बैठ गए हैं। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की धज्जियां उड़ाई जा रही है जबकि जनता की कोई सुनवाई नही हो रही है।