रोहड़ू के इन इलाकों में कार्य के चलते बिजली आपूर्ति रहेगी बंद 

पावर कट
पावर कट
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला।  विद्युत मंडल रोहड़ू के अतिरिक्त अधिक्षण अभियंता संजीव रावत ने जानकारी देते हुए कहा है कि उपमंडल रोहडू में सोमवार को दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक या कार्य समाप्ति रोहड़ू विद्युत मंडल के अधीन रोहड़ू, समरकोट, लोअरकोटी, करासा, झड़ग, बराल और नावर क्षेत्र की बिजली बंद रहेगी। साथ ही साथ हाटकोटी उपमंडल के उपभोक्ताओं की बिजली भी बंद रहेगी।
Ads