आदर्श हिमाचल ब्यूरो
हमीरपुर, चार जून को होने वाली लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के दौरान जिला हमीरपुर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त होने वाले माइक्रो आब्जर्वरों के लिए सोमवार को यहां बचत भवन में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लगभग 120 माइक्रो आब्जर्वरों ने भाग लिया।
इस अवसर पर निर्वाचन विभाग के तहसीलदार उपेंद्रनाथ शुक्ला और जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विनोद गर्ग ने माइक्रो ऑब्जर्वरों को सर्विस वोटरों के पंजीकरण और इलेक्ट्रॉनिकल ट्रांसमिटड पोस्टल बैलेट मैनेजमेंट सिस्टम (ईटीपीबीएमएस) के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
नायब तहसीलदार राजेश कौंडल और दीपक महाजन, निर्वाचन विभाग के प्रोग्रामर निखिल भारद्वाज और अन्य अधिकारियों ने भी माइक्रो आब्जर्वरों को मतगणना की अन्य प्रक्रियाओं से अवगत करवाया।