आर.टी.पी.सी.आर. मशीन युक्त प्रयोगशालाओं में विलंब क्यों – डॉ. के. एल० शर्मा

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। स्वाभिमान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. के. एल. शर्मा  ने  बताया  कि प्रदेश में कोविड-19 वायरस के टेस्ट करने के लिए आर. टी., पी. सी. आर. मशीनें खरीदी गई हैं जिनको लगाने में प्रशासन व सरकार दिन प्रतिदिन विलंब करती जा रही है पहले हमीरपुर में लगाई जाने वाली मशीन पर भाजपा व कांग्रेस नेता अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे थे अब नालागढ़ जिला सोलन में  आरटी पीसीआर मशीन को आए हुए 15 दिन हो चुके हैं। लेकिन प्रशासन उसे लगाने के लिए स्थान नियुक्त नहीं कर पा रहा है। जबकि नियम के अनुसार खरीदने के आदेश से पहले स्थान की नियुक्ति करना जरूरी था।

जब आवश्यकता अनुसार कोविड-19 लैब के लिए मशीन को खरीदने का आदेश  दिए हुए  डेढ महीने से ज्यादा समय हो चुका है। जब यह आदेश दिया गया था उस समय स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह मशीन कौन सी लैब या कोविड-19 लैब कहां बनाएंगे यह नहीं सोचा, ऐसे दूरदर्शी अधिकारी हमारे स्वास्थ्य विभाग में हैंl डॉ०के०एल० शर्मा ने कहा कि कोविड-19 टेस्ट लैब के लिए BSL-3 स्तर की लैब होती है जिसमें True Naat आरटी पीसीआर मशीन, Biosafety Cabinets इत्यादि का होना अनिवार्य है।   कोविड-19 नियमों के अनुसार यह लैब कम्युनिटी हॉस्पिटल व सामाजिक गतिविधियों वाले क्षेत्र से बाहर बनाने अनिवार्य है। जिसके अनुसार यदि हमारा स्वास्थ्य विभाग चाहे तो यह बीएसएल 3 स्तर की प्रयोगशाला वर्तमान कोविड-19 कवांरंटाइन संस्थान,  लेबर हॉस्टल बंगला कॉलोनी नालागढ़ की ग्राउंड तल में लगाई जा सकती है यह स्थान सभी नियमों व शर्तों को पूर्ण करता है।
  उन्होंने कहा कि स्वाभिमान पार्टी सरकार व प्रशासन से मांग करती है कि कोविड-19 टेस्ट लैब बीएसएल 3 स्तर की होनी चाहिए जो राष्ट्रीय बायोसेफ्टी मानकों को पूर्ण करती हो और प्रयोगशाला में टेस्ट करने के लिए अनुभवी लैब टेक्नीशियन का होना भी जरूरी है तथा इसमें किसी भी तरह का विलंब नहीं होना चाहिए। कोविड-19 महामारी की आपातकालीन स्थिति में जो मशीनें लाई गई है उन्हें तुरंत स्थापित करके जनता को समर्पित की जाए।
Ads