आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। चंडीगढ़ या कालका तक मुम्बई , चेनाई, बेंगलुरु से रेल कनेक्टिविटी बड़ाने की आवश्कता है। रेल कनेक्टिविटी हिमाचल मे पर्यटकों की आमद को बड़ाने में एक अहम रोल अदा कर सकती है। वर्तमान मे अहमदाबाद से साबरमती एक्सप्रेस, मुंबई से पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन हफ्ते मे सातों दिन चण्डीगढ़ तक आती हैं। परन्तु साउथ से केवल एक ट्रेन सप्ताह में एक दिन बेंगलुरु से आती है तथा सप्ताह मे दो बार चेन्नई से एक ट्रेन चण्डीगढ़ तक आती है जो की न काफी है।जबकि उत्तराखंड तथा जम्मू कश्मीर के लिए भारत के सभी प्रमुख शहरों अच्छी रेल कनेक्टिविटी है।
महाराष्ट्र तथा गुजरात से बहुत अधिक संख्या में पर्यटक हिमाचल आते है।यदि अहमदाबाद , मुम्बई, बेंगलुरु,चेन्नई अहमदाबाद से नियमित रोज रेल सेवा पर्यटकों को मिल सके तो यह हिमाचल के पर्यटन के लिए मील का पत्थर सिद्ध हो सकता है। अभी तक साउथ इंडिया की टूरिस्ट मार्केट को टैप नही किया गया है जबकि साउथ से काफी अच्छी संख्या मे पर्यटकों को हिमाचल के लिए आकर्षित किया जा सकता है।हमारा सुझाव है कि मुम्बई से चण्डीगढ़ तक वंदे भारत ट्रेन चलाई जाना एक समय की मांग है। मुम्बई से चण्डीगढ़ तक आने वाली ट्रेन वाया सूरत तथा अहमदाबाद होकर गुजरती है जिसे गुजरात से भी कनेक्टिविटी बड़ सकती है। साउथ इंडिया से पर्यटकों को हिमाचल की और आकर्षित करने के लिए चेन्नई तथा बैंगलोर से नियमित हर रोज चण्डीगढ़ या कालका तक रेल सेवा चलाने की आवश्कता है।
यह भी पढ़े:-टिक्कर तहसील की हस्टाडी सामरा व पुजारली नंबर 3 की हुई पासिंग, स्थानीय जनता ने जताया शिक्षा मंत्री का आभार
सरकार का पर्यटकों की संख्या का जो लक्ष्य निर्धारित किया है वह तभी पूरा हो सकता है यदि रेल तथा हवाई सेवा को सुदृढ़ किया जाए।हम माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह करते है की रेल सेवा को बड़ाने का मामला केंद्र सरकार से उठाए ताकि हिमाचल के पर्यटन को पंख लग सकें । शिमला होटल एंड टूरिज्म स्टेक होल्डर एसोसिएशन अम्बाला से शिमला के लिए हवाई सेवा प्रारम्भ करने के फैसले तथा जयपुर, देहरादून तथा लखनऊ से हवाई सेवा प्रारंभ करने के प्लान की भरपूर सराहना करती है। हिमाचल मे पर्यटकों के आगमन बड़ने से हमारे राज्य की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी तथा रोजगार के अवसर भी बडेंगे।