धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस पर भारी बारिश के आसार बन रहे हैं, यह पूर्वानुमान मौसम विभाग ने 15 अगस्त यानी की रविवार के लिए जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को पुरे दिन भारी बारिश के साथ बदल गरजने के असार हैं. साथ ही कल नौ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलेंगी और अधिकतम तापमान 24 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहेगा.
उल्लेखनीय है कि राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्येक्रम रविवार को मंडी के सेरी मंच में आयोजित किया जायेगा. आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को लेकर प्रदेश के हर जिला व तहसील स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
स्थानीय प्रशासन समेत गैर-सरकारी विभिन्न संगठनों में भी स्वतंत्रता दिवस को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर तेज बारिश होने की पूर्वानुमान से सब में यहीं चिंता है कि कहीं बारिश की वजह से इस उत्साह का कहीं रंग फ़ीका न पड़ जाए.
बता दें कि कांगड़ा में जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैहन में प्रस्तावित किया गया है. जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.