घर से 100 मीटर दूर मिला महिला का शव, बाजार जाने को निकली थी घर से

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में शुक्रवार सुबह सड़क किनारे एक महिला का शव मिलने से सनसनी मच गई. मौके पर जब पुलिस को बुलाया गया तो पता चला कि गुरवार रात करीब रात 7 बजे महिला घर से कुछ दूरी पर सामान लेने गई थी लेकिन अगले दिन तक घर नहीं लौटने पर जब घरवालों  ने ढूंढना शुरू किया तो महिला का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला. जहां महिला का शव मिला वह जगह महिला के घर से सिर्फ 100 मीटर दूर है.

Ads

मामला काँगड़ा के पुलिस चौकी रानीताल की पंचायत भंगवार के गांव सुक्का बाग का है. महिला की पहचान भंगवार निवासी संतोष कुमारी (54) पत्नी जयचंद के रूप में हुई है. महिला के परिवार में दो बेटे और एक बेटी है. बताया जा रहा है कि महिला के एक बेटे की पहले ही मृत्यु हो चुकी है तथा दूसरा धर्मशाला के एक निजी होटल में कार्यरत है. साथ ही बेटी की शादी हो चुकी है.

घरवालों ने बताया कि बीती रात 7 बजे के करीब महिला घर से कुछ सामान लेने बाजार गई थी, लेकिन वापिस घर नहीं लौटी. जिसके बाद परिवार वालों ने महिला की खोज पड़ताल शुरू कि लेकिन महिला नहीं मिली, जिसके बाद उन लोगों ने अगले दिन उसे ढूंढना  शुरू किया तो घर से 100 मीटर दुरी पर पहले सड़क पर महिला का दुप्पटा मिला और उसी के कुछ दुरी पर सड़क किन्नारे महिला का शव जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचित कर मौके पर बुलाया गया.

पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हरिपुर थाना एसएचओ सुशील कुमार व डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने भी घटनास्थल पर पहुँच कर घटना  का जायज़ा लिया. उक्त महिला के डीएसपी अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा पुलिस द्वारा एक्सीडेंटल केस का मामला दर्ज कर जांच कर रहीं है.