पत्थर गिरने से नैना देवी रोड बंद, जेसीबी मशीनें मार्ग को बहाल करने में जुटी

बिलासपुर: विश्व विख्यात शक्तिपीठ नैना देवी की सड़क पत्थर गिरने से बंद हो गई है। बता दें कि नैना देवी को बिलासपुर स्वारघाट कैंची मोड किरतपुर से जोड़ने वाली सड़क पर पत्थर गिरे हैं. फिल्हाल जेसीबी मशीनें सड़क को बहाल करने में जुटी हैं.

Ads

बता दें कि इन दिनों नैना देवी में श्रावण अष्टमी मेला चल रहा है जिसके कारण श्रद्धालुओं की लगतार इस मार्ग पर आवाजाही बनी हुई है, ऐसे में मार्ग पर लगतार पत्थर गिरने  की वजह से आवाजाह  दिक्कत आ रही है.

लोक निर्माण विभाग सड़क की हालत देखते हुए पूरी तरह सतर्क है. साथ ही मार्ग के अवरुद्ध होते ही तुरंत वहां पुन: संचालन शुरू करने के लिए मौके पर हमेशा जेसीबी मशीन खड़ी रहती है. बता दें कि यह क्षेत्र स्वारघाट डिवीजन के अंतर्गत आता है. मौके पर जेसीबी मशीनें पहुंच चुकी है और जल्द ही मार्ग को बहाल कर दिया जायेगा.