राज उपायुक्त कार्यालय परिसर में संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने सभी को दिलाई शपथ

ऊना: उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने राज उपायुक्त कार्यालय परिसर में संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर सभी को शपथ दिलाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वर्ष 1949 में 26 नवंबर को भारत के संविधान सभा द्वारा बनाये गए संविधान को अपनाया था। प्रतिवर्ष इस दिवस को संविधान में निष्ठा रखने के लिए तथा संविधान में वर्णित उद्देशिका द्वारा वर्णित उद्देश्यों को पूरा करने के लिए कार्य करने की शपथ ली जाती है तथा प्रतिवर्ष इस दिवस को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Ads

उपायुक्त ने राष्ट्र राष्ट्र को संविधान के प्रति निष्ठावान रहकर राष्ट्र की प्रभुसत्ता, एकता एवं अखंडता को मजबूत बनाने के लिए तथा समानता, बंधुत्व एवं धार्मिक स्वतंत्रता, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक न्याय ; विचार, अभिव्यक्ति, धर्म एवं उपासना की स्वतंत्रता; प्रतिष्ठा एवं अवसर की समानता
को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध रहने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रशांत सरकेक सहित उपायुक्त कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने शपथ ग्रहण की।