राजेश धर्माणी करेंगे बाल विज्ञान सम्मेलन का समापन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
हमीरपुर । हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद (हिमकोस्टे) द्वारा शिक्षा विभाग और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर के सहयोग एवं नेशनल काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन (एनसीएसटीसी) की सहायता से एनआईटी परिसर में आयोजित किए जा रहे 31वें राज्य स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का समापन 17 दिसंबर को कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी करेंगे। प्रवास कार्यक्रम के अनुसार राजेश धर्माणी रविवार सुबह करीब 11ः30 बजे एनआईटी हमीरपुर पहुंचेंगे और बाल विज्ञान सम्मेलन के समापन के तुरंत बाद बंगाणा रवाना हो जाएंगे।
Ads