अपने हाथों से बनी राखी सजेगी भाइयों की कलाई पर, एकल विद्यालय आँचल आनी ने छेड़ी अनोखी मुहिम

0
8

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

आनी। प्रधानमंत्री द्वारा आत्मनिर्भर बनने की मिली प्रेरणा का असर बहनों पर इतना दिखा कि वे स्वयं के हाथों द्वारा राखी तैयार करने में जुट गई है । बहनों ने प्रण किया कि वे लोग कभी भी चाइनीज राखियों का प्रयोग नहीं करेंगी। संच प्रमुख चवाई रेखा ठाकुर ने बताया कि आँचल आनी के तहत आने वाले 12 सँचो के 360 विद्यालय इस बार स्वदेशी राखी बनाकर राखी उत्सव मनाएंगे और चीनी वस्तुओं का पूर्णत बहिष्कार करेंगे ।

यह भी पढ़ेंः- कोरोना अपडेट: शिमला के जाखू वार्ड में तीन, कुल्लू में एसएसबी जवान और बिलासपुर में एक संक्रमित

रेखा ठाकुर ने बताया विभिन्न संचो की बहने स्वदेशी धागों व अन्य वस्तुओं से राखी बनाने में जुटी हैं । उन्होंने कहा कि इस राखी के उत्सव में उन्होंने अपने भाई की कलाई पर स्वयं के हाथों बनी राखियां बांधने का प्रण लिया है । वहीं,ग्रामीण क्षेत्रों में भी कुछ राखियां बांटी जाएगी ताकि चीनी राखियों का इस बार पूरी तरह से बहिष्कार हो सकें।  सभी बहनें ग्रामीण स्तर पर अपील कर रही हैं कि चाइनीज राखियों का प्रयोग बिल्कुल भी न करें और स्वयं राखियां बनाने का प्रयास करें । देश का हर नागरिक अगर चाइनीज राखियों का प्रयोग न कर अपने देश की बनी हुई राखियों का प्रयोग करे तो हमारा देश और मजबूत होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here