जिला में युक्तिकरण के बाद मतदान केन्द्रों की संख्या 1058, चौपाल, ठियोग, जुब्बल-कोटखाई और रामपुर में मतदान केंद्र बढे

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने  बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 60-चौपाल विधानसभा क्षेत्र में 6 नये मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं, 61-ठियोग विधानसभा क्षेत्र में 1, 65-जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में 4 और 66-आरक्षित रामपुर विधानसभा क्षेत्र में 3 नए मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं।
आदित्य नेगी ने बताया कि पूर्व में जिला में 1044 मतदान केन्द्र थे और वर्तमान में युक्तिकरण के बाद मतदान केन्द्रों की संख्या 1058 है।
उन्होंने बताया कि 60-चौपाल विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में 146 मतदान केन्द्र थे और युक्तिकरण के बाद अब 152 मतदान केन्द्र हैं। इसी प्रकार, 61-ठियोग विधानसभा क्षेत्र में पहले मतदान केन्द्रों की संख्या 161 थी और अब 162 है, 65-जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की संख्या पहले 129 थी और अब 133 है तथा 66-आरक्षित रामपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की संख्या पहले 153 थी और अब 156 है।
उन्होंने बताया कि 62-विधानसभा क्षेत्र कसुम्पटी में मतदान केन्द्रों की संख्या में कोई बदलाव नहीं है और कुल संख्या 108 है। इसी प्रकार 63-शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र की संख्या में कोई बदलाव नहीं है और कुल संख्या 91 है, 64-शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की संख्या में कोई बदलाव नहीं है और कुल संख्या 133 है तथा 67-रोहड़ू आरक्षित विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की संख्या में कोई बदलाव नहीं है और कुल संख्या 123 है।
Ads