हिमाचलम विभाग की निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीते 24 घंटे में प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश दर्ज की गई. वहीं जिला किन्नौर, लाहौल-स्पीति और शिमला के कुछ इलाकों में बर्फबारी भी दर्ज की गई है. वहीं जिला शिमला के चांसल में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है. सुरेंद्र पॉल ने कहा कि आने वाले कुछ दिन मौसम साफ बना रहेगा. लेकिन 14 से 17 अक्टूबर के बीच एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. जिसके चलते मौसम खराब होने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के निचले इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़े:- संपादकीय: कोयले से अगर दुनिया बना रही दूरी तो रोज़ 100 खदानकर्मियों की बढ़ भी रही मजबूरी
इसके अलावा सुरेंद्र पॉल ने बताया कि मौजूदा समय में प्रदेश में तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. शिमला के तापमान में भी 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. सुरेंद्र पॉल ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं उन्होंने बताया कि इस साल की सर्दियों सामान्य रहने का अभी तक अनुमान जताया गया है. हालांकि जमीन में नमी बने रहने के कारण पंजाब से सटे हिमाचल के निचले इलाकों में फ्रॉस्ट फॉग का प्रभाव देखने को मिल सकता है.