रीच इंडिया ने किया विश्व की सबसे ऊंची स्नो मैराथन का सफल आयोजन, सैन्य कर्मियों सहित देश के 252 धावकों ने लिया भाग

विकेश ने मारी बाजी, स्पीति की तेनजिन डोल्मा को महिला खिताब

रीच इंडिया ने किया विश्व की सबसे ऊंची स्नो मैराथन का सफल आयोजन
रीच इंडिया ने किया विश्व की सबसे ऊंची स्नो मैराथन का सफल आयोजन
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

सिस्सू। रीच इंडिया तथा लाहौल और स्पीति जिला प्रशासन द्वारा दस हजार फीट पर आयोजित की गई विश्व की सबसे ऊची स्नो मैराथन – दूसरी ‘स्नो मैराथन लाहौल’ का सफल आयोजन सिस्सू में हुआ। यह मैराथन चार कैटेगरियों – फुल मैराथन (42 किलोमीटर), हाफ मैराथन (21 किलोमीटर), दस किलोमीटर और पांच किलोमीटर में आयोजित की गई जिसमें देश भर से लगभग 252 धावकों ने भाग लिया।

Ads

42 किलोमीटर (फुल मैराथन) में विकेश ने बाजी मारी जिन्होंनें तीन घंटे 35 मिनट में मैराथन पूरी की जबकि तीन घंटे 38 मिनट के साथ कुशल को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।  लड़कियों के वर्ग में स्पीति की तेनजिन डोल्मा ने बाजी मारी जिन्होंनें  चार घंटे और तीन मिनट में अपनी मैराथन पूरी की ।  21 किलोमीटर की हाफ मैराथन में अनीश चंदेल ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि पवन को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। महिला वर्ग में कुल्लू की पलक ठाकुर ने हाफ मैराथन का खिताब अपने नाम किया। दस किलोमीटर वर्ग मे मंडी के रुस्तम ने दौड अपने नाम की जबकि महिला श्रेणी में सन्ना ने दौड जीती।

लाहौल के उपायुक्त कार्यालय के प्रतिनिधि श्री रोहित  ने रीच इंडिया के सीईओ राजीव कुमार, आयोजक गौरव शिमर, इवेंट एग्जीक्यूशन हैड राजेश चंद और चीफ एडवाईजर कर्नल नटराजन की उपस्थिति में विजेताओं को सम्मानित किया। विजेताओं को गार्मिन इंडिया द्वारा से सम्मानित किया गया। देश भर से लगभग 252 धावक चार विभिन्न श्रेणियों में इस वार्षिक मैराथन के लिये जुटे थे। सैन्य कर्मियों विशेषकर नौ सेना और भारतीय सेना की इस बार व्यापक भागीदारी देखने को मिली।

मैराथन में हिमाचल प्रदेश के अलावा चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड, नार्थ ईस्ट सहित दक्षिण भारत के धावकों का कड़ा मुकाबला देखने को मिला।  गौरव शिमर के अनुसार गत वर्ष लगभग 125 धावकों ने भाग लिया था जो कि इस बार लगभग दोगुनी होकर 252 हो गई । मैराथन के दौरान मोहाली स्थित फोर्टिस हस्पताल की डाक्टरी टीम ने 42 किलोमीटर के मैराथन रुट पर धावकों के साथ किसी भी अप्रिय घटना की निपटने के लिये मेडिकल सेवायें प्रदान की।
कार्यक्रम को बाॅन, इंडोफिल और फास्टन अप का समर्थन प्राप्त था।

इवेंट एग्जीक्यूशन हैड राजेश चंद ने बताया कि रुट को बनाने में काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ता है तथा उनकी तीस स्थानीय लोगों की टीम ने मुश्किलों का सामना करते हुये गत दिनों हुये भारी हिमपात में रुट को बनाया।

राजीव कुमार ने बताया कि भारी उत्साह के बीच आयोजन सफल रहा। उन्होंनें उम्मीद जताई की ऐसे आयोजन न केवल लाहौल घाटी में पर्यटन को बढ़ावा दे रही है बल्कि जिले को एडवेंचर स्पोर्ट्स के मानचित्र में स्थापित करेगा।