आदर्श हिमाचल ब्यूरो
सिस्सू। स्नो मैराथन लाहौल के साथ ही विश्व की पहली डाॅग्स रेस का आयोजन भी किया गया। आयोजन को आयोजित करने का उद्देश्य पालतू पशुओं विशेषकर कुत्तों और उनके मालिकों के बीच उनके परस्पर प्रेम को और अधिक मजबूती प्रदान करवाना था। मनाली में आवारा पशुओं के उत्थान के लिये प्रयासरत एनजीओ – ‘मनाली स्ट्रेज’ द्वारा आयोजित इस पहले आयोजन – स्नो टेल्स में 14 कुत्तों ने अपने मालिकों सहित भाग लिया।
गौरव शिमर के अनुसार पहली बार आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने काफी रुचि दिखाई। उनका उद्देश्य इसे स्नो मैराथन के साथ वार्षिक आयोजन बनाना है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम से एकत्रित की गई धनराशि को मनाली के आवारा पशुओं के पुनर्वास के लिये लगाया जायेगा। फ्रागी ने अपने मालिक सौरव के साथ बाजी मारी जबकि चिंकी और उसके मालिक विनया को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। लियो के मालिक वेदराज को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।