आदर्श हिमाचल ब्यूरों
धर्मशाला। भारतीय डाक विभाग, धर्मशाला मंडल ने डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लिए प्रत्यक्ष अभिकर्ता (डायरेक्ट एजेंट) नियुक्त करने हेतु योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इस दौरान अधीक्षक डाकघर ने बताया कि आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास और आयु सीमा 18 से 50 वर्ष निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार अपने नजदीकी डाकघर से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ 15 अक्तूबर तक कार्यालय में स्वयं या स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी डाक विभाग कार्यालय से फोन नंबर 01892-226924 या मोबाइल 70181-22400 पर संपर्क कर सकते हैं।