गांव-गांव तक पंहुचाए गए नल पर जल देना भूली सरकार-अंबिका श्याम
मंडी: राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी अपनी नीतियों, सिद्धांतों व लक्ष्यों के साथ मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनावों में जीत दर्ज करेगी. आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति से ऊपर उठकर पार्टी उन मुद्दों के साथ जनता के बीच जाएगी जिन्हें दोनों बड़े सियासी दलों ने अपने बयानों में भी जगह नही दी है. ये बात वीरवार को मंडी के होटल राजमहल में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में पार्टी के राष्ट्रीय कोर वर्किंग कमेटी सदस्य एस पी शर्मा ने कही. प्रेस वार्ता में उन्होंने पार्टी के उद्देश्य, सिद्दाँत व लक्ष्य के बारे में एक प्रेजेंटेंशन के माध्यम से मीडिया से साझा की.
इसके बाद पार्टी के स्टेट कन्वीनर डी एन चौहान ने कहा कि वतर्मान राजनीति के कारण आज लोग राजनीति शब्द से ही नफरत करने लगे हैं. राजनीति आज परिवारवाद तक सिमट कर रह गई. राजनीति का दूसरा नाम ही आज भ्रष्टाचार बन गया है. डी एन चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी राजनीति नहीं लोकनीति के लक्ष्य को लेकर लोगों के बीच आई है. कहा कि हम एक एसे समाज और राष्ट्र की परिकल्पना करते हैं जहां समाज का अंतिम व्यक्ति भी ये महसूस करे कि विकास की इस धारा में उसकी भी अहम भूमिका और हिस्सेदारी है. लोकतंत्र की गूंज और राष्ट्र उत्थान में उसके पसीने की गंध का भी मोल है, तभी सही मायनों में लोकशाही का राम-राज्. स्थपाति हो सकेगा.
आजादी के सात दशक बाद भी सिद्धांतों की राजनीति केवल घोषणापत्रों तक सिमट कर रह गई है. सत्ता परिवर्तन तो होता रहा है लेकिन व्यवस्था परिवर्तन नहीं हो पाया. इसी व्यवस्था परिवर्तन के संकल्प के साथ राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी ज चुनाव मैदान में है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने जब चुनाव लड़ने का फैसला किया तो उनके पास 12 लोगों ने चुनाव लड़ने का आवेदन किया. उन्होंने खुद प्रत्याशी का चयन नहीं किया बल्कि लोगों ने आनलाइन वोटिंग के जरिए प्रत्याशियों को पड़े मत व मेरिट के आधार पर एडवोकेट अंबिका श्याम का चयन मंडी संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी के तौर पर किया गया. अंबिका श्याम निरमंड तहसील की पोशना पंचायत के ब्रौ गांव के साधारण सैनिक परिवार से संबंध रखती हैं. अंबका श्याम के पिता दादा जी व पिता जी भारतीय सेना में अपनी अमूल्य सेवाएं दे चुके हैं.
पार्टी प्रत्याशी एडवोकेट अंबिका श्याम ने कहा भारत देश दुनिया भर में सबसे ज्यादा युवाओं वाला देश है तो क्यों न राजनीति की कमान युवाओं के हाथ में हो. अंबिका श्याम ने मंडी संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी बनाने पर सबसे पहले राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी व इसके शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया. उन्होंने कहा कि दुख होता है जब आज भी हमारे पहाड़ों में आज भी महिलाएं पीठ पर किल्टे में पानी ढोते हुए नजर आती है. प्रदेश के गांव-गांव में अभी तक की सरकारों ने नल तो पंहुचा दिए पर जल देना भूल गई है. आज भी प्रदेश के खासकर मंडी लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले कई दुर्गम क्षेत्रों में घर-घर में नल तो पंहुचा दिए गए है लेकिन अभी तक उन नलों में पानी की व्यवस्था नही हो पाई है. मंडी लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले करसोग, आनी, निरमंड, रामपुर यहां तक कि मुख्यमंत्री क्षेत्र के सराज क्षेत्र में भी पानी की समस्या है.
उन्होंने कहा कि दूर-दराज के गांव में उन्होंने खुद बुजुर्ग महिलाओं को दूर-दूर से पानी ढोते हुए देखा है. मंडी लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी की प्रत्याशी एडवोकेट अंबिका श्याम ने कहा कि अभी तक की बड़ी दो स्थापित पार्टियां अभी भी रोजगार, मंहगाई, बढ़ती हुई नशाखोरी, किसानों-बागवानों की समस्याओं पर बात नही कर रही है. इसके अलावा हिमाचल रेजिमेंट की स्थापना के लिए भी अभी तक गंभीर प्रयास नहीं किए गए.
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में स्मार्ट सिटीज बनाई जा रही है जबकि उससे पहले हमें स्मार्ट विलेजेस बनाने की जरूरत है. हमें पंचायत स्तर पर ही छोटी-छोटी इकाइयां स्थापित कर अपने युवाओं को घर-द्वार पर रोजगार उपलब्ध करवाना चाहिए. प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. नशाखोरी से बचाने के लिए युवाओं के लिए काउसलिंग, योगा, जिम व स्वरोजगार के संसाधन जुटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और संसद में आवाज उठाउंगी.
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य नंदी वर्धन जैन ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि प्रदेश के लोग उनकी पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों को समझेंगे और उसे समथर्न देंगे. उन्होंने कहा कि लोग बेशक खुलकर हमारे समर्थन में नही आ रहे हो लेकिन अभी तक वे जहां जहां भी प्रचार के लिए गए हैं लोगों ने उनकी पार्टी के सिद्धांतों, नीतियों व लक्ष्यों को बेहद पंसद किया है.