आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला ,रविवार यानी 14-11-2021 को रोहडू, चिरगांव, डोड्रा-क्वार, समरकोट, नावार के साथ हातकोटी क्षेत्रों में बिजली का shutdown और 15-11-2021 यानी सोमवार को नाबर , हाटकोटी और लोअर कोटि फीड्रों पर बिजली का शटडाउन रहेगा 66के*वी* टॉवर लाइन नोगली-रोहडू पर ज़रूरी मुरम्मत कार्य के लिए बिजली के शटडाउन की आवश्यकता है, अतः रविवार यानी 14-11-2021 को 66के*वी* को टॉवर लाइन के शटडाउन के कारण रोहडू परिचालन वृत के अन्तर्गत आने वाले विद्युत उप मंडलों टिक्कर, रोहरु चिरगांव-1, चिरगांव-2 और हाटकोटि के उपभोक्ताओं की बिजली सुबह 9बजे से शाम 5 बजे तक या कार्य समाप्ति तक बन्द रहेगी। और हिमाचल प्रदेश ट्रांसमिशन लिमिटेड द्वारा नवनिर्मित टावरों पर तारे बिछाने का कार्य के लिए 15-11-2021 यानी सोमवार को 22 केवी गंगटोली से जाने वाले लोअरकोटि, हटकोटी और नावर फीडरों पर भी बिजली का शटडाउन वांछित है, अतः विद्युत मंडल हाटकोटी और टिक्कर के साथ-साथ रोहडू विद्युत उप-मंडल के महेंदली, करासा, धारा और लोअरकोठी क्षेत्र के उपभोक्ताओं की बिजली 15-11-2021 को भी सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक या कार्य समाप्ति तक बंद रहेगी। जनता से सहयोग की अपील की जाती है