रोहड़ू के मेलठी को रंजन चौहान को छाजटा की टीम में मिली जगह

दूसरी बार बने जिला कांग्रेस शिमला ग्रामीण के उपाध्यक्ष

0
897

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। रोहडू क्षेत्र के मेलठी से ताल्लुक रखने वाले युवा नेता रंजन चौहान को जिला कांग्रेस कमेटी शिमला (ग्रामीण) फिर से उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है। वे दूसरी बार जिला उपाध्यक्ष का जिम्मा संभाल रहे हैं। जिला कांग्रेस कमेटी शिमला (ग्रामीण) के अध्यक्ष यशवंत छाजटा की टीम में दूसरी बार काम कर रहे हैं। रंजन चौहान इससे पहले जिला कांग्रेस कमेटी में सचिव के पद का दायित्व निभा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: व्यापार मंडल मैहतपुर-बसदेहड़ा के शिष्टमंडल ने की भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती से भेंट
वहीं, वे युवा कांग्रेस में भी कई पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। वे युवा कांग्रेस किसान सेल के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। यही नहीं, वे शिमला जिला युवा कांग्रेस में जिला महासचिव के पद पर रहते हुए संगठन का काम कर चुके हैं। यही नहीं वे सेवा दल में भी जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के संगठन सचिव का पद संभाल चुके हैं।
इसके अलावा वे पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में यूथ बोर्ड के सदस्य भी रहे हैं। यानी वे संगठन में विभिन्न पदों पर रहते हुए इस मकाम तक पहुंचे हैं और संगठन में उनका काम करने का अच्छा खासा अनुभव है।
रंजन चौहान कहते हैं कि पार्टी ने उन्हें जब-जब उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, उन्होंने इसे बखूबी निभाया है। उनका कहना था कि जिला कांग्रेस कमेटी में दूसरी बार उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली है और इसे भी पूरी निष्ठा और समर्पण से निभाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here