आदर्श हिमाचल ब्यूरो ,
शिमला ।भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन के प्रथम सत्र में सोशल मीडिया के राष्ट्रीय प्रभारी अमित मालवीय जी ने युवाओं का मार्गदर्शन किया उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की उपलब्धियों को सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना युवाओं का काम और हर नीतियों से वाकिफ रहना भी आवश्यक है। मालवीय जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने शौचालयों निर्माण का निर्माण ही नहीं करवाया बल्कि महिलाओं को उनका सम्मान भी दिलाया ।
वर्ग के दूसरे सत्र में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा जी ने भाग लिया और युवाओं को मीडिया से जुड़े विषयों के बारे में जानकारी दी । उन्होंने कहा कि जब भी हम मीडिया में जाते हैं या किसी टीवी चैनल की डिबेट में भाग लेते हैं तो उसके लिए हमे अध्ययन करना आवश्यक है। हम अध्ययन केवल राजनीतिक विषयों न करें बल्कि समाज से जुड़े हर विषयों के अध्ययन करें। हम राजनीति विज्ञान को ही अपना मुख्य विषय ना बना करके एक संपूर्णता की ओर बढ़ना है। इसके साथ इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए और ज्ञान के विकास के लिए रोज अखबार का अध्ययन करें अखबारों में छपे लेखों को भी पढ़ना चाहिए ।
शिक्षण वर्ग के दूसरे दिन के चौथे सत्र में केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर उपस्थित रहे जिसमें उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों को ध्यान में रखते हुए उनकी जानकारी को युवाओं के बीच में रखा । उन्होंने युवाओं से कहा कि आजकल का जो समय का परिवेश है वह बहुत तेजी से बदल रहा है इसके लिए हमें समय के साथ-साथ अपने आप को बदलना चाहिए ।