संसार चंद ने पैसे और चैक लौटाकर पेश की इमानदारी की मिसाल

दीवान राजा

आनी/कुल्लू। एसडीएम आनी कार्यालय में तैनात चतूर्थ श्रेणी कर्मचारी संसार चंद ने 12500 रुपए नकदी और 15000 रुपए का चैक मालिक को लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। मूल रूप के कांगड़ा जिला के निवासी संसार चंद को आज सुबह आनी के मेला ग्राऊंड के प्रवेश द्वार के साथ ये रुपए और चैक गिरा हुआ मिला। आधार कार्ड और कुछ अन्य कागजात भी इसके साथ थे।

Ads

संसार चंद ने पैसे और चैक अपने कार्यालय में आकर वरिष्ठ कर्मचारी को दिए। आधार कार्ड के द्वारा नकदी और चैक के मालिक का पता लगाया गया। इसके पश्चात राशि मालिक को मिल पाई। एसडीएम आनी चेत सिंह ने संसार चंद की इमानदारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने इमानदारी की जो मिसाल पेश की है वो काबिलेतारीफ है। संसार चंद के इस कार्य ने हम सभी का मान बढ़ाया है।