आदर्श हिमाचल ब्यूरो
भोरंज/हमीरपुर। विधायक कमलेश कुमारी ने बुधवार को ग्राम पंचायत बजड़ोह में गांव बजड़ोह, बड़ोह, डठवी, कलेहडी, दयोग और डाडू के 75 मनरेगा कामगारों को मनरेगा की कापियां वितरित कीं। इस अवसर पर कामगारों को संबोधित करते हुए कमलेश कुमारी ने कहा कि मजदूर वर्ग के हितों की रक्षा करना और उन्हें सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है।
कमलेश कुमारी ने बताया कि विधायक बनते ही उन्होंने भोरंज विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से कमेटियां गठित कर मजदूरों की मनरेगा कापियां बनाने का कार्य आरंभ करवाया और आज क्षेत्र के कामगारों को सभी प्रकार के लाभ मिल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी मनरेगा कामगारों के फॉर्म आपके घर द्वार पर ही भरे जाएंगे तथा सभी सरकारी योजनाओं का लाभ इन कामगारों तक पहुंचाया जाएगा। कमलेश कुमारी ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार ने श्रमिक वर्ग की हरसंभव सहायता की है। प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के दौरान प्रत्येक कामगार को चार-चार हजार रुपये की राशि प्रदान करके बहुत बड़ी राहत दी है। इस अवसर पर विधायक ने लोगों को हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना और सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी।
कार्यक्रम के दौरान मंडल महामंत्री चमन ठाकुर ने विधायक की ओर से मजदूरों के कल्याण के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों की सराहना की तथा उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पहले मनरेगा की कॉपी बनवाने के लिए मजदूरों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब विधायक की सराहनीय पहल से मजदूरों को बहुत बड़ी राहत मिली है।
इस अवसर पर जिला कामगार संघ के अध्यक्ष अमनदीप ने भी लोगों को श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान पंचायत के उपप्रधान अमर सिंह, बूथ अध्यक्ष हिटलर सिंह ठाकुर, कामगार इकाई बजड़ोह की संयोजिका सोनिका शर्मा, जगदेव ठाकुर और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।