आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। सरदार पटेल युनिवर्सिटी, मंडी की ओर से दिनांक 09 सितम्बर 2022 को समाचार पत्रों के माध्यम से कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आई०टी०) (Junior Office Assistant, IT) के 25 पदों को भरने के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया था और ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए 1200 रू० फीस निर्धारित की गई थी। दिनांक 20 अक्तूबर 2022 को सरदार पटेल युनिवर्सिटी की ओर से eligible candidates का कम्प्यूटर आधारित टैस्ट (CBT) लिया गया है तथा 25 नवम्बर 2022 को अपनी वेवसाईट पर final answer key अपलोड़ कर दी गई है।
इसके उपरान्त हि०प्र० विधान सभा निर्वाचन की तिथि सम्बन्धी अधिसूचना जारी हो जाने के कारण प्रदेश में model code of conduct लागू हो गया। विधान सभा निर्वाचन के उपरान्त प्रदेश में नई सरकार का गठन हो गया और नई सरकार द्वारा नई भर्तियों के लिए आयोजित समस्त परीक्षाओं के result घोषित करने पर रोक लगा दी।
यह भी पढ़े:- सचिवालय में भिड़ी दो कांग्रेस नेत्रियां, विवाद पहुंचा महिला थाना
अब सरकार की ओर से clearance ज़ारी कर दी गई है कि नई भर्तियों के लिए आयोजित जिन परीक्षाओं के प्रति विजिलेंस विभाग द्वारा कोई जांच नहीं की जा रही है, उन परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया जाये। सरकार की ओर से नई भर्तियों के लिए आयोजित परीक्षाओं का परिणाम घोषित करने के लिए जब clearance ज़ारी हो गई है तो सरकार पटेल युनिवर्सिटी, मण्डी की ओर से Junior Office Assistant (IT) का परिणाम घोषित नहीं किया जा रहा है जोकि बेरोजगार अभ्यर्थियों के साथ जानबूझ कर किया जा रहा सरासर अन्याय है। अतः समस्त अभ्यर्थियों की ओर से विनम्र अनुरोध है कि उपरोक्त परीक्षा का परिणाम शीघ्रातिशीघ्र प्रकाशित करने की कृपा करें ताकि असहाय वेरोज़गार अभ्यर्थियों को न्याय मिल सके।