आदर्श हिमाचल ब्यूरो
समय सीमा के भीतर योजनाओं को पूर्ण करने के अधिकारियों को दिए निदेश
ऊना: छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की अध्यक्षता में गत दिवस नगर परिषद, ऊना में चल रहे विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया।
सतपाल सिंह सत्ती ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर परिषद क्षेत्र में निर्माणीधीन विकास कार्यों में तेजी लाएं ताकि अगले वर्ष आगामी विधानसभा चुनावों से पूर्व इन योजनाओं को जनता को समर्पित किया जा सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी स्वयं फील्ड में उतर कर विकास कार्यों की निगरानी व निरीक्षण करें ताकि निर्धारित समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण किए जा सकें।
उन्होंने कहा कि गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने बताया कि जिला आयुर्वेदिक अस्तपाल के नजदीक पार्किंग का कार्य आरंभ हो चुका है जबकि शहर में नालों के सुधारीकरण के लिए तैयार की गई डीपीआर में 22.48 करोड़ रुपये की राशि सरकार द्वारा स्वीकृत हो चुकी है। सत्ती ने इस बारे जलशक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा करके नालों के सुधारीकरण की कार्ययोजना को शीघ्र अमलीजामा पहनाने को कहा।
इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों के साथ शहर की मल निकासी योजना और पेयजल व्यवस्था पर भी विस्तार से चर्चा की।
सत्ती ने कहा कि नगर परिषद ऊना को विकास को प्रतिबिंब बनाने के लिए प्रदेश सरकार कोई कसर नहीं छोड़़ेगी। ऊना शहर को साफ-स्वच्छ और समस्त सुविधाओं से परिपूर्ण करने में धन की कमी आढ़े नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर बीडीओ ऑफिस की दुकानों को पीछे हटाकर दोबारा बनाने, एमसी कार्यालय के स्थान पर पार्किंग, व्यावसायिक परिसर व अन्य कार्यालय बनानेे, एमसी पार्क का नामकरण शहीद पार्क के नाम पर करने, रोटरी चैक के समीप पार्किंग व एमसी हाॅल के निर्माण और एमसी ऊना के आय-व्यय को लेकर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्षा पुष्पा देवी, उपाध्यक्ष पवन कपिला, जल शक्ति विभाग के एक्सईएन नरेश धीमान, एसडीओ होशियार सिंह ठाकुर, एमसी के कार्यकारी अधिकारी संदीप कुमार, एसडीओ अश्वनी कुमार व जेई राजिन्द्र कुमार सहित एमसी ऊना के पार्षद उपस्थित रहे।