लाहुल स्पीति की 29 पंचायतों में मतदान शुरू, दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र में नहीं हुई वोटिंग

लाहुल स्पीति: लाहुल स्पीति में पहले चरण पर 29 पंचायतों में मतदान शुरू हो गए हैं. सुबह के समय ठंड के कारण मतदान की रफ्तार धीमी रही लेकिन धूप खिलते ही मतदाता अपने घर से अपने मत देने के लिए निकले. बता दें कि लाहुल की 16 पंचायतों में पंचायत सहित बीडीसी व जिला परिषद के लिए जबकि स्पीति की सभी 13 पंचायतों में सिर्फ जिला परिषद के लिए मतदान हो रहा है. इन 13 पंचायतों में बीडीसी के चुनाव पहले ही हो चुके हैं.

Ads

पहले चरण में स्पीति की सभी 13 पंचायतों सहित लाहुल मंडल में तिंदी, चिमरेट, उदयपुर, त्रिलोकनाथ, जाहलमा, थिरोट, मूरिंग, गोहरमा, जोबरंग, वारपा, गोशाल, केलांग, दारचा, बरबोग, खंगसर और कोकसर पंचायतों में मतदान चल रहा है जबकि एक अक्टूबर को दूसरे चरण के मतदान में सलग्रां,तिंगरेट, मडग्राम, शकौली, जुंडा, किशौरी, नालडा, शांशा, रानिका, तांदी, मूलिंग, यूरनाथ, कोलोग, कारदंग, गोंधला और सिस्सु में मतदान होंगे.

दुनिया के सबसे ऊंचा मतदान केंद्र में हुआ मतदान
देश एवं दुनिया के सबसे ऊंचा मतदान केंद्र टशीगंग के मतदाता आज कामिक केंद्र में मतदान करने पहुंचे. लोकसभा चुनाव में पहली बार मई 2019 में टशीगंग में मतदान हुआ था. उल्लेखनीय है कि यह मतदान केंद्र चीन सीमा से महज 10 किलोमीटर दूर 15,256 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. पहले 14,567 फीट की ऊंचाई पर स्थित स्पीति के ही हिक्किम को दुनिया का सबसे ऊंचा पोलिंग बूथ होने का दर्जा प्राप्त था. अब यह रिकार्ड 15345 फीट की ऊंचाई पर स्थित टशीगंग के नाम दर्ज है. टशीगंग पोलिंग बूथ में कुल 49 मतदाता हैं, जिनमें 29 पुरुष और 20 महिलाएं हैं. जोकि आज कामिक में मतदान कर रहे हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त लाहुल-स्पीति नीरज कुमार ने बताया जनजातीय जिला की 29 पंचायतों में शांति पूर्वक मतदान चल रहा है.