13 सितम्बर को किसान सभा करेगी संयुक्त किसान मंच के साथ प्रदर्शन: डाॅ. तंवर

0
3
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

सरकार कर रही है किसान-बागवानों की लगातार अनदेखी: डाॅ.शाद

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

शिमला। हिमाचल किसान सभा पूरे जिला में जिला मुख्यालय, खण्ड एवं तहसील स्तर पर संयुक्त किसान मंच के बैनरतले फल एवं सब्जियों के लिए न्युनतम समर्थन मूल्य की मांग तथा इस वर्ष सेब के दामों में की गई भारी गिरावट को लेकर 13 सितम्बर को किसान-बागवानों की व्यापक लामबंदी करके धरने-प्रदर्शन किऐ जाएंगे।

प्रदेश सरकार के बागवानी मंत्री द्वारा की गई किसान विरोधी ब्यानबाजी से किसान-बागवानों में खासा रोष पनपा है तथा संयुक्त किसान मंच एवं हिमाचल किसान सभा ने बागवानी मंत्री से इस्तिफे की मांग की है। साथ ही प्रदेश सरकार पर भी किसान विरोधी रवैया अपनाते हुए काॅरपोरेट एवं अदानी का पक्ष लेने का आरोप लगाया है।

प्रदेश की आर्थिकी में सबसे प्रमुख भूमिका निभाने वाली सेब की पैदावार के लिए वाजिब दाम देने के बजाए सरकार सीधे तौर पर अदानी एवं आढ़तियों की पक्षधर दिख रही है जिससे किसानों बागवानों में रोष व्याप्त है।

हिमाचल किसान सभा के राज्याध्यक्ष डाॅ. कुलदीप सिंह तंवर, राज्य महासचिव डाॅ ओंकार शाद, राज्य वित्त सचिव एवं शिमला के अध्यक्ष सत्यवान पुण्डीर द्वारा जारी संयुक्त ब्यान के तहत प्रदेश सरकार से तुरंत हस्तक्षेप करने व निम्नलिखित मांगों पर कार्यवाही करने की मांग की हैः-

हिमाचल प्रदेश में भी सेब को लेकर जम्मू-काश्मीर की तर्ज पर मण्डी मध्यस्थता योजना ;डप्ैद्ध को लागू किया जाए तथा ए, बी, सी, ग्रेड के लिए क्रमशः 60 रुपये, 44 रुपये व 24 रुपये प्रति किलो की दर से समर्थन मूल्य पर खरीद की जाए।

प्रदेश की विपणन मण्डियों में ए.पी.एम.सी. कानून को सख्ती से लागू की जाए तथा मण्डियोें में खुली बोली लगायी जाए व किसानों से गैर कानूनी रूप से की जा रही वसूली को समाप्त किया जाए।

आढ़तियों के पास लम्बित समय से बागवानों की बकाया राशि का तुरंत प्रभाव से भुगतान करवाया जाए तथा उत्पाद बेचने के साथ साथ भुगतान को सुनिश्चित किया जाए।

सेब तथा अन्य फलों व सब्जियों की पैकेजिंग में इस्तेमाल किए जा रहे कार्टन एवं ट्रे की कीमतों में की गई भारी वृद्धि वापिस ली जाए।

सभी मण्डियों में सेब को भी अन्य फसलों की तरह वजन के हिसाब से बेचा जाए।

खाद, बीज, कीट व फफुंदनाशकों, अन्य लागत वस्तुओं तथा कृषि-बागवानी के लिए प्रयोग में आने वाले उपकरणों-स्प्रेयर, टिलर, एंटी हेल नेट आदि पर दी जा रही सब्सीडी को तुरंत बहाल एवं प्रदान किया जाए।

इसी मुद्दे पर 10 सितम्बर को HKS-HIMACHAL KISAN SABHA के फेसबुक पेज पर सेब उत्पादक संघ के प्रदेशाध्यक्ष एवं किसान सभा के सचिव राकेश सिंघा शाम 6 बजे लाइव चर्चा करेंगे।

हिमाचल किसान सभा आगामी समय में अन्य संगठनों को शामिल करते हुए तथा संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में चल रहे देशव्यापी किसान आन्दोलन का समर्थन करते हुए एक व्यापक किसान आन्दोलन चलाएगी। साथ ही किसान सभा सभी किसान, बागवानों से अपील करती है कि 13 सितम्बर को अपने खण्ड, तहसील स्तर पर इन मांगों पर व्यापक प्रदर्शन को सफल बनाते हुए इसका हिस्सा बनें।