आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। इस दिवाली SFS(सेवार्थ विद्यार्थी) और सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट ने प्रदेश भर में 14 स्थानों पर विभिन्न वर्गो, जैसे बाल,बालिकाएं एवं प्रौढ़ संग आश्रमों में जाकर दीपावली का त्योहार मनाया। इस त्योहार में सुंदरनगर, शिमला, सोलन, कुल्लू, मंडी,देहरा, रामपुर,चंबा, धर्मशाला स्थित बाल आश्रम में रह रहे बच्चो के साथ भजन संध्या, दिए एवं फुलझड़ियां जलाकर दीपावली मनाई, इसी श्रृंखला में छोटे-छोटे बच्चों को सर्दी से बचने के लिए ट्रैकसुट,जैकेट, टोपी, दस्ताने, पढ़ाई सामग्री, भेंट कर इस दीपावली के महोत्सव को और खुशनुमा बनाया। ऐसे ही मंडी, धर्मशाला, आनी और कुल्लू स्थित वृद्ध आश्रम में प्रौढ़ संग त्योहार मनाए गए। साथ ही साथ प्रवासी मजदूरों संग मिलकर मिठाई बांट कर खुशिया दिवाली मनाई गयी।
घर से दूर रह रहे मजदूर और प्रवासी कर्मचारियों, बस्तियों में रहने वाले लोगों के साथ भी रंगोली बनाई, दिए जलाए और मिठाइयां बांटी। स्टूडेंटस फॉर सेवा और सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट ने समाज को साथ लाने का एक सुंदर प्रयास किया, साथ ही महाविद्यालय और विश्विद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थियों के मन में संवेदना का भाव जगाने में सफल रही, दीपावली मनाने वाले लोगो में सबसे अधिक संख्या कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों की रही। ऐसे कार्यक्रम पहली बार नहीं किए गए बल्कि स्टूडेंट फॉर सेवा सुंदरनगर ने बालिका आश्रम में रहने वाली बालिकाओं के साथ लगातार आठवें वर्ष दीपावली का त्यौहार मनाया
|इस कार्यक्रम में बालिकाओं के साथ मिलकर रंगोली व दिये जलाकर दीपावली मनाई गई ।
यह भी पढ़े:-संपादकीय: आपने अनुभव कर लिए हैं धरती के लगातार सबसे गर्म 12 महीने
स्टूडेंटस फॉर सेवा के प्रांत प्रमुख राकेश शर्मा ने कहा कि स्टूडेंट्स फॉर सेवा वर्ष 2017 और ट्रस्ट 2016 से ही विभिन्न सामाजिक कार्य जैसे वस्त्र वितरण, रक्त दान, मुफ्त कोचिंग एवं मेडिकल कैम्प, वंचित वर्ग को सहायता आदि का कार्य समाज के अंदर करता है। Covid काल में ट्रस्ट ने बहुत ही सराहनीय कार्य किए हैं जिसमें भोजन वितरण, face masks, PPE KIT, दवाइयों आदि का वितरण मुख्यतः है। राकेश शर्मा ने यह भी कहा कि स्टूडेंट्स फॉर सेवा और ट्रस्ट हिमाचल प्रदेश के अंदर विद्यार्थियों को समाज से जोड़ता आया है और आगे भी जोड़ता रहेगा।