शिमला: पुलिस जवान के संक्रमित पाए जाने के बाद सीआइडी थाना भराड़ी और न्‍यू टुटू सील

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। शहर में कोरोना के दो मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने भराड़ी में तीन ब्लॉक को सात दिनों के लिए सील कर दिया है। वहीं न्यू टुटू में भी मामला सामने आने के बाद इसे भी सील कर दिया है। प्रशासन के आगामी आदेश तक यहां किसी को आने या जाने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि स्वासथ्य विभाग की टीम यहां से कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेगी। इसके लिए दोनों ही मरीजों के संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: चुराह घाटी को बागवानी हब के तौर पर किया जाएगा विकसित: विधानसभा उपाध्यक्ष 
कोरोना संक्रमित पाए गए पुलिस जवान ने पिछले दिनों ही भराड़ी बाजार में आकर बाल कटवाए थे। इसके बाद दुकान पर कितने लोग आए, कितने लोगों ने बाल कटवाए, इसकी जानकारी प्रशासन जुटा रहा है। भराड़ी में पुलिस जवान के परिजनों से लेकर बाल काटने वाले कुछ लोगों के सैंपल लिए हैं। इसी तरह से अतिरिक्त महाधिवक्‍ता के कार्यालय में सेवारत कर्मचारी न्यू टुटू में किन लोगों को संपर्क में आया है, इसे भी तलाशा जा रहा है। उपायुक्त शिमला ने कहा लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है। जो लोग संपर्क में आएं हैं, उनके सैंपल लिए जा रहे हैं।

रामपुर भी गई थी सीआइडी की टीम

Ads

पिछले दिनों सीआईडी की टीम रामपुर भी गई थी। संपर्क में आए लोगों का कनेक्शन तलाशने पर यह चेन लंबी निकल सकती है। जिला से लेकर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार संपर्क में आए लोगों की चेन को खंगालने में जुटे हैं।