SJVN ने निगुलसरी-किन्नौर भूस्खलन में निभाई बड़ी भूमिका, राहत अभियान में दिया सहयोग

शिमला: एसजेवीएन द्वारा 11 अगस्तल,2021 को निगुलसरी के समीप राष्ट्री य राजमार्ग-5 पर हुए एक विशाल भू-स्खनलन के पीडि़तों को हर संभव सहायता प्रदान की गई . इस भू-स्खालन में राज्यक परिवहन निगम की एक बस तथा कुछ अन्यद वाहन फंस गए थे तथा इनमें कई यात्रियों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका थी .

Ads

अध्यंक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री नन्दम लाल शर्मा के निर्देशों पर ,पर्याप्तय उपकरणों से सुसज्जित एसजेवीएन के चिकित्सा अधिकारियों की एक बचाव टीम को भूस्ख लन होने के कुछ घंटों के भीतर घटनास्थनल पर सहयोग हेतु तैनात कर दिया गया था .घटनास्थ ल पर राहत एवं सहायता गतिविधियां आज भी जारी हैं.

राहत एवं बचाव टीम जिसमें 51 सीआईएसएफ कर्मी और 12 चिकित्सीघय दल के सदस्योंोनेदिन रात राहत कार्य में सहयोग दिया.यह कर्मी एसजेवीएनकीनिकटतम की तीन परियोजनाओं यथा नाथपा झाकड़ी , रामुपर तथा लूहरी पर तैनात हैं. दुर्घटनापीडि़तों को राहत प्रदान करने के लिए सभी आपातकालीन सुविधाओं से युक्ता चार एंबुलेंसों को भी तैनात किया गया था , इन एंबुलेंसों द्वारा कई घायलों को अस्पनतालों में भी ले जाया गया .

एसजेवीएन द्वारा भूस्ख लन के मलबे को हटाने के लिए हैवी अर्थ मूविंग उपकरण प्रदान किए गए , व्य क्तियों और सामग्री के परिवहन में सहायता प्रदान करने के लिए आपातकालीन वाहनों को तैनात किया गया तथा देर रात तक बचाव अभियान को जारी रखने के लिए भूस्खालन स्थएल पर प्रकाश की व्यगवस्थार के लिए जनरेटर उपलब्ध करवाए गए .

भूस्खरलन स्थसल पर उपस्थित बड़ी संख्यान में जिला प्रशसन, पुलिस, सेना, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसजेवीएन तथा पर वाहनों में फंसें लोगों की मूलभूत आवश्यीकताएं जैसे पानी, जूस तथा अन्य, खाद्य वस्तुाएं उपलब्धई करवाई गई .

भूस्खरलन स्थंल के दोनों तरफ सभी के लिए नि:शुल्कस भोजन के स्टॉ ल लगाए गए थे . एसजेवीएन द्वारा बचाव अभियान के दौरान प्रतिदिन लगभग 300 लोगों को नि:शुल्कक भोजन उपलब्धस करवाया जाता था .

एसजेवीएन ने निगुलसरी स्थ3ल पर सहायता सेवा प्रदान करना जारी रखा है , जबकि राज्यय सरकार प्राधिकरणों के पर्यवेक्षण में समग्र बचाव अभियान में भूस्खकलन पर लापता व्य क्तियों के सभी शव बरामद कर लिए गए हैं .