कौशल विकास योजना के तहत कृषि विज्ञान केंद्र रोहड़ू में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ सफल समापन

रोहड़ू: शनिवार को पांच दिवसीय कौशल विकास योजना के तहत बागवानी विभाग रोहरु द्वारा आयोजित प्रशक्षण शिविर का सफल समापन किया गया इस प्रषिक्षण शिविर में रोहरु एवम चिरगांव के पच्चीस बागवानों ने भाग लिया जिसमे सेब की सघन बागवानी की जानकारी प्रायोगिक तौर पर सफल बागवान श्रीमान संजीव जामटा के बगीचे में जा कर सिखाई गई तथा वैज्ञानिक तरीके से रूट स्टॉक का चयन किस्मों का चयन सेदांतिक तौर पर कृषि विज्ञान केंद्र रोहरु में प्रधान वैज्ञानिक डा नरेंद्र सिंह कायथ जी द्वारा विस्तृत तौर पर दी है
मृदा परीक्षण एवं मृदा के महत्व पर विस्तृत जानकारी डा इबा ने दी

Ads

डा संजय कुमार चौहान विषय विशेषज्ञ बागवानी विभाग रोहरु द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई साथ में बागवानों को ई उद्यान पोर्टल में ऑन लाइन आवेदन कर अनुदान घर बैठे ले सकते बारे जानकारी दी
सघन बागवानी में रेखांकन,ट्रेनिग, प्रूनिंग, क्रॉप लोड प्रबंधन, किट बीमारी एवम पोषण प्रबंधन,ट्रेलीस केसे लगाए
पर विस्तृत जानकारी डा कुशाल सिंह मेहता ने दी
अंत में इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के आयोजन पर विस्तृत जानकारी दी एवम सभी बागवानों का धन्यवाद किया।

आगे बडना है तो बागवानी पड़ना है: कुशल मेहता

इस प्रशिक्षण शिविर के बारे में बताते हुए बागवानी विकास अधिकारी रोहड़ू डॉक्टर कुशल मेहता ने कहा कि बागवानी विभाग का प्रयास है कि लोगों को बागवानी के प्रति जागरूक किया जाए और हर बागवान प्रशिक्षित हो और बागवानों को भी विभाग से कुछ ऐसी ही आस भी रहती है। उन्होंने कहा कि बागवानी के क्षेत्र में आय दुगनी करने के लिए सघन खेती सबसे बेहतर विकल्प है और इस क्षेत्र में विभाग और बागवान मिलकर लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। आज जरूरत है बागवानी में पढ़ाई की ताकि सस्टेनेबल डेवलपमेंट हो और बागवानी में भी आगे बढ़ा जाए।