आदर्श हिमाचल ब्यूरो
रोहडू। सेब बहुल क्षेत्र में हई बर्फबारी ने बागवानों की कमर तोड़ कर रख दी है। रोहड़ू के विधायक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री मोहन लाल ब्राक्टा ने पिछले कल हुई बर्फबारी से सेब की फसल ऊपरी क्षेत्र में हुए नुकसान पर दुख प्रकट करते हुए सरकार से मुवावजे देने की मांग की है।
विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने जारी प्रेस बयान में कहा कि सरकार तुरंत बर्फबारी से हुए नुकसान का आंकलन किया जाये और बागवानों को तुरंत फौरी तौर से राहत दिए जाएं। विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने कहा एक तो पहले ही पूरे क्षेत्र भारी ओलावृष्टि से बागवानों को नुकसान हुआ है । अब बर्फबारी से पूरी तरह से बग़ीचे तबाह हो चुके है विशेष कर ऊपरी क्षेत्र में बागवानों ने ओलावृष्टि के लिए एंटी हेल नेट सेब के पौधों पर डाली होती है।
इस बेमौसमी बर्फबारी से नेट के साथ साथ पौधे भी पूरी तरह से टूट चुके है। इस बर्फबारी से हिमाचल की लगभग पांच सेब की आर्थिक पर खतरे के बादल मंडरा रहा है ।सेब की फसल के साथ साथ गुठलीधार फलों के पौधों को भी बारी नुकसान हुआ है सरकार इसे एक आपदा घोषित करे