प्रदेश भर में गुरुवार तक चुनाव आयोग ने रिजेक्ट किए 45 नामांकन, दस्तावेजों में कमी व तकनीकी कारणों से नामांकन रद्द

शिमला: नामांकन जमा करने की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद इन दिनों चुनाव आयोग उम्मीदवारों के दस्तावेज की छटनी में लगा हुआ है। प्रदेश भर में गुरुवार तक चुनाव आयोग ने 45 नामांकन रिजेक्ट कर दिए जिसके बाद अब 532 प्रत्याशी मैदान में है। जिला में नामांकन जांच प्रक्रिया के दौरान 37 में से 32 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए उपायुक्त उना ने जानकारी साझा करते हुए बताया। जानकारी के मुताबिक 41-चिंतपूर्णी निर्वाचन क्षेत्र से कुल 8 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र भरें थे जिसमें 7 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र ठीक पाए गए हैं।
42-गगरेट निर्वाचन क्षेत्र में कुल 7 उम्मीदवारों के नामाकंन पत्र दाखिल किए थे जिसमें से सातों नामांकन पत्र सही पाए गए हैं।
43-हरोली निर्वाचन क्षेत्र के तहत कुल 7 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे जिसमें सभी मुख्य 6 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं।
44-ऊना निर्वाचन क्षेत्र में 9 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र भरें गए थे जिसमें 7 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र ठीक पाए गए हैं।
45 -कुटलैहड़ निर्वाचन क्षेत्र में 6 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे जिसमें 5 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं।

Ads

प्रदेश में स्कूटनी की प्रक्रिया भी लगभग समाप्त हो चुकी है अब उम्मीदवारों के लिए नामांकन पत्र वापिस लेने की तिथि 29 अक्टूबर निर्धारित है जिसके अंदर अंदर नामांकन भरने वाले उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या पार्टी आपने बागी नेताओं को मनाने में सफल होती है और होती है तो कितने नेता अपना नामांकन वापस लेते हैं।