बागवानों को धोखे में रख रही प्रदेश सरकार: निखिल केस्टा 

एनएसयूआई जिला महासचिव निखिल केस्टा
एनएसयूआई जिला महासचिव निखिल केस्टा
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला। जिला के ऊपरी क्षेत्र में सेब सीजन शुरू होने में कुछ ही समय बाकी है और प्रदेश सरकार इस महामारी में भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही। एनएसयूआई जिला महासचिव निखिल केस्टा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हाल में ही प्रदेश की भाजपा सरकार ने करोना महामारी की आड़ में सेब  पैकेजिंग सामग्री कार्टन और ट्रे के दामों में 25 फ़ीसदी बढ़ोतरी करके किसानों को धोखा दे रही है।
 प्रदेश के बागवानों को पहले ही ओलावृष्टि और तूफान से न केवल बागवानों की फसलों को नुकसान हुआ है बल्कि तूफान से उनके मकानों को भी भारी नुकसान हुआ है।  प्रदेश सरकार को जहां किसानों को मुआवजा देना चाहिए वहीं सरकार किसानों की जेब में डाका डालने का काम कर रही है। एनएसयूआई प्रदेश सरकार से मांग करती है की बागवानों को प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाए और सेब पैकेजिंग सामग्री कार्टन और ट्रे के दामों में 25 फ़ीसदी बढ़ोतरी को तुरंत वापस लिया जाए।
Ads