राज्य सरकार ने निवेशकों के साथ 810 करोड़ के MOU किए साइन, नालागढ़ में बनेगा मेडिकल डिवाइसेज पार्क

शिमला: मेडिकल क्षेत्र में उत्पादन के हब के तौर पर प्रदेश को विकसित करने की बात सरकार समय-समय पर करती रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि सोलन जिला के नालागढ़ में प्रस्तावित मेडिकल डिवाइस पार्क में निवेशकों के साथ राज्य सरकार द्वारा ₹810 करोड़ के 15 समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए गए। उन्होंने कहा कि मेडिकल डिवाइस पार्क परियोजना की लागत ₹350 करोड़ है। इसमें केंद्र सरकार द्वारा पार्क में सामान्य वैज्ञानिक सुविधाओं को विकसित करने हेतु ₹100 करोड़ का सहायता अनुदान प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि इस परियोजना के स्थापित होने से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।

Ads

बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में भी कहा था कि आज मेडिकल क्षेत्र में उत्पादन और सप्लाई चेन में हिमाचल का एक बड़ा हिस्सा है और इसके लिए उन्होंने अपनी सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा था कि यह सरकार की इज ऑफ डूइंग बिजनेस पॉलिसी का नतीजा है कि आज पीपीई किट से लेकर स्पूतनिक वैक्सीन तक का निर्माण हिमाचल प्रदेश में हो रहा है

खैर सरकार की ओर से पहले भी इन्वेस्टर मीट के द्वारा हजारों करोड रुपए के एमओयू साइन किए गए हैं अब देखना यह होगा कि सरकार इसे धरातल पर कैसे उतार पाती है। निवेशकों को राहत देना और प्रदेश में निवेश लाना सरकार की एक अहम पहल मानी जा सकती है मगर यह पहल तब कारगर साबित होगी जब इन निवेशों का असर धरातल पर नजर आएगा।