प्रदेश सरकार अक्टूबर में यूजीसी का नया सत्र शुरू करने की तैयारी में

प्रदेश विश्वविद्यालय ने किया 15 सदस्दीय कमेटी का गठन, पुराने रिजल्ट को निकालने में जुटी कमेटी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश में यूजीसी की गाइडलाइन के तहत ही कालेजों में शैक्षणिक सत्र शुरू होगा। जानकारी के अनुसार हिमाचल में अक्तूबर में नया सत्र शुरू करने की प्लानिंग सरकार कर रही है। हालांकि इसके लिए अभी विवि अनुदान आयोग के फैसले का इंतजार किया जा रहा है। दरअसल प्रदेश के कालेजों में छात्रों की फाइनल परीक्षाओं से लेकर अक्तूबर-नंवबर में हुई परीक्षाओं के रिजल्ट निकालने में अभी एचपीयू जूटा हुआ है।
यह भी पढ़ेंः- ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्रदेश सरकार ने की नए विशेषज्ञ डाॅक्टरों की तैनाती

बताया जा रहा है कि  लॉकडाउन बढ़ने के बाद और पूरा स्टाफ न बुलाने की वजह से विवि में छात्रों के रिजल्ट निकालने में भी एचपीयू को दिक्कत हो रही थी। हालांकि प्रदेश विवि ने 15 सदस्यों की कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी इन दिनों पुराने रिजल्ट को निकालने के लिए जुटी हुई है। अब कालेज व एचपीयू को खोलने पर भी तभी कोई फैसला होगा, जब यूजीसी की नई गाइडलाइन आ जाएगी।
   फिलहाल अभी कालेज में फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा 16 अगस्त से शुरू होनी है। वहीं पीजी की सिंतबर में फाइनल परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। सरकार के विभागीय अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार यूजी ओर पीजी फाइनल ईयर की परीक्षाएं होने के बाद नए सत्र को शुरू करने पर फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा कालेजों में फर्स्ट व सेकेंड ईयर के छात्रों की परीक्षाएं आयोजित करनी हैं या नहीं, इस पर एचपीयू से जल्द राय ली जाएगी।
     सरकार ने साफ किया है कि तब तक कालेजों में छात्रों के साथ ऑनलाइन स्टडी को लेकर लिंक बनाए जाएं। बता दें कि प्रदेश के 126 से ज्यादा सरकारी कालेज हैं, इन कालेजों में लाखों की संख्या में छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। ज्यादातर ऐसे भी छात्र हैं, जिनके पास ऑनलाइन स्टडी के लिए कोई रास्ता नहीं है। ऐसे में छात्रों की पढ़ाई पर भी बुरा प्रभाव अब धीरे-धीरे पड़ने लगा है। फिलहाल अब यह साफ है कि प्रदेश विवि और कालेज प्रशासन यूजीसी की गाइडलाइन को ही हिमाचल में लागू करेगा।
     ऐसे में सरकार ने भी कालेज व एचपीयू के सभी छात्रों से आह्वान किया है कि वह घबराएं नहीं और अपनी पढ़ाई को जारी रखें, ताकि घर पर छात्रों की पढ़ाई पर बुरा असर न पड़े। बता दें कि सरकार ने अब शिक्षण संस्थानों को भी इस बाबत आदेश दिए है कि वह अब यूजीसी की ऑनलाइन साइट पर छात्रों को पढ़ाना शुरू करें।
Ads