प्रदेश सरकार विश्वविद्यालय की जमीन हड़पना करे बंद – आकाश नेगी

बोले....शिक्षण संस्थानों का दायरा घटाने में लगी प्रदेश सरकार 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

शिमला | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश की प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि पर्यटन की दृष्टि से प्रदेश सरकार द्वारा जिला कांगड़ा को पर्यटन की राजधानी बनाये जाने का विद्यार्थी परिषद स्वागत करती हैं , जिस कारण हिमाचल में एक या दो स्थानों में आ रहे पर्यटकों को अन्य विकल्प मिलेगा और पूरा हिमाचल पर्यटन की दृष्टि से तरक्की करेगा |

यह भी पढ़े:- चेतन ब्रागटा ने किया हाटी समुदाय पर केंद्र सरकार का धन्यवाद, साधा प्रदेश सरकार पर निशाना

लेकिन इसके एवज में वनखण्डी में प्रस्तावित चिड़िया घर के लिए पालमपुर स्थित गोपालपुर के चिड़िया घर से वन्य प्राणियों को वहाँ शिफ्ट करने का निर्णय तो कभी टूरिजम विलेज के लिए 100 एकड़ यानि 2600 कनाल जमीन कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर से लेने का निर्णय लिया जा रहा है।