आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
शिमला। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच हिमाचल प्रदेश में भी दिन-प्रतिदिन मामले बढ़ रहे हैं। सरकार ने कई बंदिशें भी लगा दी हैं। अब शिक्षा विभाग ने भी स्कूलों और कॉलेजों में कार्यक्रमों के आयोजनों पर रोक लगा दी है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि आगामी आदेशों तक कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।
वहीं, सरकार ने डॉक्टरों, आशा वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को फिर फील्ड में उतारने का फैसला लिया है। आइसोलेट मरीजों की जांच डॉक्टर पहले की तरह अब घर पर ही करेंगे। आशा वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी फील्ड में उतरकर निगरानी रखेंगी। उपायुक्तों और सीएमओ को कोरोना संक्रमित मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री तलाशने के लिए भी कहा गया है।