23 जून को ऊना में मनाया जाएगा राज्य स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवसः वीरेंद्र कंवर

कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने की समीक्षा बैठक

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
ऊना: प्रतिवर्ष 23 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम इस बार ऊना में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री तथा हिमाचल प्रदेश ओलंपिक्स संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कंवर ने दी। कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बुलाई गई एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कार्यक्रम प्रातः 6.30 बजे इंदिरा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर ओलंपिक डे रन का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्कूली बच्चों के अलावा खिलाड़ी भाग लेंगे। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया जाएगा तथा सभी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्यक्रम के सफल आयोजन के कार्य करें।
कंवर ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ओलंपिक डे रन होगी, जो प्रातः 7 बजे इंदिरा स्टेडियम से शुरू होगी और पुलिस लाइन झलेड़ा में संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि रन का उद्देश्य शांति का संदेश देना है।कार्यक्रम के दौरान विशिष्ठ उपलब्धियां हासिल कर जिला ऊना का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के स्थापना दिवस 23 जून को प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन खेल एवं फिटनेस को समर्पित है, जिसे मनाने का उद्देश्य है कि युवा खेलों के साथ जुड़ें और खेल को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा, राज्य ओलंपिक संघ के महासचिव राजेश भंडारी, जिला खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा, संयुक्त निदेशक उद्योग विभाग अंशुल धीमान, केसीसी बैंक के निदेशक बलवंत ठाकुर, एएसपी प्रवीण धीमान, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुखदीप सिंह सिद्धू व उप निदेशक उच्चतर शिक्षा जनक सिंह उपस्थित रहे।
Ads