आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला: प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। जिसमें कुल विद्यार्थी 88013 में से 82342 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। परीक्षा परिणाम 93.91% रहा है। यह परिणाम उत्साहजनक है। शैक्षणिक सत्र 2021 का परीक्षा परिणाम और विद्यार्थियों का असेसमेंट नई शिक्षा नीति के अंतर्गत किया गया है।
जिसमें अनेक परीक्षा संबंधी सुधार किए गए हैं और परीक्षाएं टर्म सिस्टम के आधार पर दो सत्रों में की गई है। विद्यार्थियों का असेसमेंट और आकलन 360 डिग्री के आधार पर किया गया जिससे विद्यार्थी स्वयं भी अपना आकलन सत्र के बीच में कर पाएंगे। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों का PEER ग्रुप, अध्यापक और अभिभावक भी विद्यार्थियों के परफारमेंस को सत्र के बीच में ही जान सकते हैं।
विद्यार्थियों का आकलन एकेडमिक एक्टिविटीज तथा co-curricular एवं extracurricular एक्टिविटीज के आधार पर किया गया है। जिसके कारण विद्यार्थियों का संपूर्ण विकास और लर्निंग एक्टिविटीज के ऊपर अधिक ध्यान दिया गया है। कला संकाय में प्रथम स्थान पर मेरिट में रहने वाली सभी छात्राएं हैं जिनकी कुल संख्या 20 है।
विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान पर मेरिट में रहने वाले कुल 53 जिसमें 39 छात्र हैं तथा 14 छात्र हैं। वाणिज्य संकाय में प्रथम दस स्थान पर मेरिट में रहने वाले कुल 19 जिसमें 17 छात्राएं हैं तथा 2 छात्र हैं। कला संकाय में प्रथम स्थान पर मेरिट में रहने वाली सभी छात्राएं हैं जिनकी कुल संख्या 20 है। विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान पर मेरिट में रहने वाले कुल 53 जिसमें 39 छात्र हैं तथा 14 छात्र हैं। वाणिज्य संकाय में प्रथम दस स्थान पर मेरिट में रहने वाले कुल 19 जिसमें 17 छात्राएं हैं तथा 2 छात्र हैं।