प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों की सूची अंतिम रूप से प्रकाशित, प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों पर होने है चुनाव

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों की सूची अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी गई है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम- 1950 की धारा 25 के प्रावधानों के अनुसार तैयार की गई यह सूची भारत निर्वाचन आयोग के अनुमोदन के बाद 10 अगस्त 2022 को अंतिम रूप से प्रकाशित की जा चुकी है।

Ads

उन्होंने बताया कि यह सूची सभी उपायुक्त और एसडीएम कार्यालयों में आम जनता के निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी की आधिकारिक वेबसाइट सीईओ हिमाचल डॉट जीओवी डॉट इन पर भी मतदान केंद्रों की सूची का अवलोकन किया जा सकता है।