अग्नि की भेंट चढ़ा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलबोग़, क्षेत्रीय विधायक रोहित ठाकुर ने भवन के लिए विशेष बजट की उठाई मांग

जुब्बल: स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट रा०व०मा०पा० कलबोग़ का भवन अग्नि की भेंट चढ़ गया और पाठशाला का पूरा का पूरा भवन ध्वस्त हो गया जिसके बाद अब क्षेत्र में विद्यालय भवन को पुनः स्थापित करने और फौरी तौर पर विद्यालय से जुड़े छात्रों को लेकर चिंताएं बढ़ गई है ऐसे में विद्यालय भवन के अग्नि की भेंट चढ़ने पर जुब्बल नावर कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर ने गहरा दुःख जताया हैं। उन्होंने कहा कि रा०व०मा०पा० कलबोग़ का भवन कोटखाई तहसील और विशेषकर उबादेश क्षेत्र की धरोहर थी। कई दशकों तक पूरे उबादेश क्षेत्र के विद्यार्थियों ने यहाँ शिक्षा ग्रहण की थी जिससे यहां के लोगों की इस विद्यालय के साथ गहरी भावनाएं जुड़ी थी। रोहित ठाकुर ने कहा कि इस भवन का निर्माण कार्य 1960 के दशक में शुरू हुआ था। यह विद्यालय हिमाचल प्रदेश के सबसे पुराने उच्च विद्यालयों में शुमार था जिसके भवन का उद्धघाटन स्वयं हिमाचल निर्माता व प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डा० यशवंत सिंह परमार व पूर्व मुख्यमंत्री ठाकुर रामलाल ने वर्ष 1972 में किया था। रोहित ठाकुर ने कहा कि स्कूल के भवन जलने से करोड़ो का नुक़सान हुआ हैं। इस विद्यालय में 14 कमरें, 2 हॉल, थे। उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बने विज्ञान भवन में वैकल्पिक व्यवस्था की जाए और शिक्षा विभाग आग लगने के कारणों की जांच पड़ताल करें। रोहित ठाकुर ने प्रदेश सरकार से रा०व०मा० पा० कलबोग़ के अतिरिक्त भवन के निर्माण हेतु विशेष बजट ज़ारी करने की भी मांग की हैं।

Ads