आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला । भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के पूर्व वाइस चैयरमैन नवीन शर्मा ने हिमाचल प्रदेश में लगातार फैल रहे नशे को ले कर सरकार को घेरते हुए कहा कि पूरे प्रदेश के युवा नशे की गर्त में जा रहा है और सरकार सोई हुई है। नवीन शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के जिले के गृह जिले में ही स्तिथि बदतर है युवा वर्ग नशे की गर्त में जा रहा है प्रशासन व सरकार सोई हुई है हमीरपुर के शैक्षणिक संस्थानों में नशे से युवा की हाल में ही मौत हो गई परन्तु छोटे मोटे माफियाओं को पकड़ा जा रहा है नशे के बड़े बड़े सौदागर अभी भी गिरफ्त से बाहर हैं ।
नवीन शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार के समय नशे के ऊपर ज़ीरो टॉलरेंस थी परंतु अब कांग्रेस सरकार आते ही नशा माफिया पूरी तरह से प्रदेश में पैर पसार गया नवीन शर्मा ने कहा कि ऐसी क्या मजबूरी है सरकार की की कोई ठोस कदम उठाने से परहेज़ किया जा रहा है । नवीन शर्मा ने मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के युवाओं को नशे से बचाने के लिए ठोस कदम उठाने का काम करें और जो नशे के मुख्य माफ़िया हैं उनको जल्द से जल्द पकड़ने का काम करें