आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, भारत सरकार ने समग्र शिक्षा और STARS प्रोजेक्ट पर राज्य और केंद्रीय क्षेत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की है। बैठक की अध्यक्षता संजय कुमार, सचिव, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने की । बैठक की कार्यसूची राज्यों की शिक्षा प्रणाली में गुणवत्ता में सुधार एवं समग्र शिक्षा और STARS प्रोजेक्ट हेतु पहली किश्त के प्रस्ताव पर चर्चा करना था । राज्य परियोजना निदेशक, राजेश शर्मा (IFS) ने बैठक में राज्य शिक्षा विभाग का प्रतिनिधित्व किया और समग्र शिक्षा एवं STARS प्रोजेक्ट के प्रत्येक हस्तक्षेप के तहत राज्य द्वारा की गई प्रगति का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया ।
यह भी पढ़े:- एसजेवीएन के निदेशक (वित्त) अखिलेश्वर सिंह को विद्युत क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ सीएफओ अवार्ड 2023 से किया गया सम्मानित
संजय कुमार, सचिव, शिक्षा मंत्रालय (MoE) ने STARS प्रोजेक्ट और समग्र शिक्षा के तहत शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश के प्रगतिशील कार्य की सराहना की । उन्होंने भारत सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों का पालन करने व अपने वित्त एवं प्रथम अनुदान राशि के प्रबंधन में अच्छे प्रदर्शन के लिए भी राज्य की सराहना की । सचिव, शिक्षा मंत्रालय (MoE) ने हिमाचल प्रदेश के राज्य परियोजना निदेशक, राजेश शर्मा (IFS) को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहा ।
विभाग के प्रभारी का पद ग्रहण करने के बाद से इतने कम समय में उनके निर्देशन में समग्र शिक्षा और STARS प्रोजेक्ट द्वारा हासिल की गई प्रगति के लिए सचिव ने यह कहते हुए भी जोर दिया कि "जहां इच्छाशक्ति है वहां एक रास्ता है।