प्रदेश शिक्षक संघ ने 7852 स्कूलों में मल्टीटास्क वर्कर की नियुक्ति का किया स्वागत

कहा.... प्राथमिक पाठशालाओं में कई वर्षों से खाली पड़े थे जलवाहक के पद

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष हेम राज ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्वजीत सिंह राणा, महासचिव अशोक शर्मा ने प्रदेश के 7852 स्कूलों में मल्टीटास्क वर्कर नियुक्त करने के प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग के प्रस्ताव का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की प्राथमिक पाठशालाओं में कई वर्षों से जलवाहक के पद रिक्त पड़े हुए थे, जिसकी वजह से स्कूलों में साफ-सफाई, पानी, कक्षा कक्ष की देखरेख सभी प्रकार के ऐसे कार्य अध्यापकों को ही करने पड़ रहे थे।
यह भी पढ़ेंः- बारामूला में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने ढेर किए दो आतंकवादी
लिहाजा इस विषय को प्राथमिक शिक्षक संघ ने विभागीय स्तर और प्रदेश स्तर में मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के समक्ष इस समस्या को उठाया गया था। इसके परिणामस्वरूप प्रदेश सरकार ने जल्द इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया था। इसके लिए प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करता है। मल्टीटास्कर नियुक्त होने से बहुत से कार्य से शिक्षकों को राहत मिलेगी। शिक्षा शिक्षण के कार्य के लिए अध्यापकों को पर्याप्त समय मिल पाएगा।

Ads