आदर्श हिमाचल ब्यूरो
जुखाला। विद्युत उपमंडल नम्होल के तहत जुखाला अनुभाग में कार्यरत लाइनमैन हरिराम (55) करंट लगने से बुरी तरह से घायल हुआ है। हादसे के बाद घायल लाइनमैन को उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र मार्कंडेय पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उपचार के लिए लाइनमैन की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर रैफर कर दियाए वहीं क्षेत्रीय अस्पताल से उसे आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया।
यह भी पढ़ेंः- प्रदेश शिक्षक संघ ने 7852 स्कूलों में मल्टीटास्क वर्कर की नियुक्ति का किया स्वागत
जानकारी के अनुसार शनिवार रात को जिलाभर में तेज तूफान आया थाए जिसके बाद विद्युत लाइन में फाल्ट आ गया था। इस फाल्ट को ठीक करने के लिए रविवार को फोरमैन और एक लाइनमैन फील्ड में निकले। बताया जा रहा है कि अप्पर चौक गसौड़ में लाइनमैन हरिराम फाल्ट ठीक करने के लिए चढ़ा तो उसे ट्रांसफार्मर पर उसे जोरदार करंट लग गया। बताया जा रहा है कि करंट का झटका इतना तेज था कि कर्मचारी की पीठ पूरी तरह से जल गई। उधर, विद्युत बोर्ड के एसडीओ नंदलाल शर्मा ने कहा कि रविवार सुबह करीब नौ बजे यह हादसा हुआ है। कर्मी को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया है।