आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश में निजी स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी के खिलाफ आज छात्र अभिभावक मंच ने शिमला में शिक्षा निदेशालय के बाहर एक बार फिर हल्ला बोला। प्रदेश में कोरोना संकटकाल के बीच निजी स्कूलों द्वारा मनमानी ढंग से वसूली जा रही फीस के खिलाफ मंच ने प्रदर्शन किया। छात्र अभिभावक मंच का आरोप है कि कोरोना संकटकाल के बीच निजी स्कूल विद्यार्थियों के अभिभावकों से मनमानी फीस वसूल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा केवल ट्यूशन फीस लेने के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और सरकार केवल तमाशा देख रही है। छात्र अभिभावक मंच के अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने कहा कि निजी स्कूल जमकर नियम और कानूनों की धज्जियां उड़ा रहे हैं जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। साथ ही उन्होंने जिला शिमला के साथ लगते जनेढघाट स्थित SD स्कूल पर विद्यालय परिसर में गेस्ट हाउस खोलने का आरोप लगाया है जो नियमों की अवहेलना है। उन्होंने कहा कि फीस न भरने विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा से भी महरूम रखा जा रहा है जो शिक्षा समान शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश सरकार ने छात्रों विद्यार्थियों के अभिभावकों की नहीं मानी तो आने वाले समय में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।