आनी। हरिपुर स्थित राजकीय महाविद्यालय आनी में वीरवार को एड्स मुक्त भारत विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रो. विनोद ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्रों के लिए अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। भाषण प्रतियोगिता में योगेश्वरी ने प्रथम, सुजाता ने द्वितीय तथा चमन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में सोनू ने प्रथम पंकज ने दूसरा कुलदीप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
ये भी पढ़ें: क्रिकेट अकादमी आनी में प्रवेश के लिए ट्रायल 02 अप्रैल को
निबंध लेखन में सुजाता ने प्रथम चमन ने दूसरा तथा ख्याल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम समन्वयक प्रो. योजना ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि एड्स सदी की भयंकर महामारी है जिससे जागरूकता द्वारा ही बचा जा सकता है। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार में प्रो. निर्मल सिंह शिवांश, प्रो. अशोक शर्मा सहित अन्य छात्र उपस्थित रहे।