आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी। 6 सालों में 8 नेशनल कैम्प के खिलाड़ी देने वाले हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से सम्बद्ध कुल्लू जिला क्रिकेट अकादमी के क्रिकेट सबसेन्टर आनी में नए सेशन के लिए क्रिकेट ट्रायल 2 अप्रैल को आनी में होंगे। यह ट्रायल आनी के हिमालन मांडल स्कूल के खेल मैदान में होंगे।
ये भी पढ़ें: गुड गवर्नेन्स इंडीकेटर से संबंधित बैठक आयोजित
क्रिकेट अकादमी आनी के कोच प्रेम पॉल ने बताया कि नए सेशन 2023-24 के लिए आनी में 10 से 18 साल के बच्चों के लिए क्रिकेट के ट्रायल 2 अप्रैल को सुबह 11 बजे से शुरू होंगे। ट्रायल में सफल होने वाले खिलाड़ी का क्रिकेट सबसेन्टर आनी में पंजीकरण होगा।
उन्होंने बताया कि वार्षिक पंजीकरण फीस एक हजार रुपये और प्रतिमाह चार सौ रुपये फीस वसूली जाएगी। जबकि बीपीएल परिवार से सम्बंधित प्रशिक्षु खिलाड़ी को मासिक फीस माफ रहेगी। प्रेम पॉल ने क्रिकेट ट्रायल देने के इच्छुक प्रशिक्षु खिलाड़ियों से ट्रायल के दौरान अपनी सपॉर्ट्स किट साथ लाने के दिशा निर्देश जारी किए हैं।